Breaking








May 24, 2024

दरगाह मेले के लिए मजिस्ट्रेट होंगी नगर मजिस्ट्रेट

 दरगाह मेले के लिए मजिस्ट्रेट होंगी नगर मजिस्ट्रेट

बहराइच 25 मई। सै. सालार मसऊद गाज़ी की दरगाह पर 30 मई से 30 जून 2024 तक चलने  वाले वार्षिक जेठ मेला-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु ज़िला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, बहराइच को मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, प्रथम, बहराइच व उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर बहराइच को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी तथा सहायक मेला मजिस्ट्रेटों के साथ क्रमशः प्रभारी निरीक्षक, नगर/देहात व थानाध्यक्ष, दरगाह शरीफ को सह पुलिस प्रभारी नियुक्त किया गया है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट जेठ मेला-2024 के ओवर आल प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक, नगर ओवर आल सह पुलिस प्रभारी नामित किये गये हैं जो मेले में तैनात सभी अधिकारियों से समन्वय रखते हुए शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे।

No comments: