May 1, 2024

राहुल व प्रियंका गांधी का टिकट फाइनल,गांधी परिवार ने दिखाई हिम्मत



लखनऊ - काफी माथापच्ची और लेट लतीफी के बाद आखिरकार गांधी परिवार ने रायबरेली और अमेठी लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया,पार्टी द्वारा जारी सूची के मुताबिक रायबरेली से प्रियंका गांधी तो अमेठी से राहुल गांधी का टिकट फाइनल हुआ है। गांधी परिवार की इन दोनों परंपरागत सीटों पर दोनो दिग्गजों के अचानक चुनाव मैदान आ जाने से चुनावी रणनीति बदलती नजर आ रही है।

No comments: