बाइक सवार लुटेरों ने महिला से 60 हजार लूटे
बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही थी महिला
बहराइच। बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला से लुटेरों ने 60 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तब तक लुटेरे मौके से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। गौरतलब हो कि थाना मटेरा अन्तर्गत एकघरवा निवासिनी चंदा पत्नी हैदर हुसैन 55 वर्ष मटेरा स्थित इण्डियन बैंक शाखा लालपुर शिवपुर से 60 हजार रूपये निकालकर ई-रिक्शा से अपने गांव जा रही थी। तभी घर पहुंचने से कुछ दूर पहले बाइक सवार लुटेरों ने रूप तब तक बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे। शोर शराब सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय, थाना प्रभारी मटेरा परमानंद तिवारी ने मौके पर पहुंचकर महिला से घटना के बारे में जानकारी ली व लुटेरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment