May 4, 2024

कैसरगंज से केवल 5 नामांकन पत्र पाए गए वैध



गोण्डा - कैसरगंज लोकसभा सीट चुनाव लड़ने के लिए 12 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन शनिवार को जांच के दौरान केवल 5 लोगो का नामांकन पत्र वैध पाया गया जबकि 7 लोगो का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। शनिवार को जांच के दौरान जयचंद्र सिंह निर्दल, करण भूषण सिंह भाजपा, नरेंद्र पाण्डेय बसपा, भागतराम मिश्रा सपा तथा अरुणिमा पाण्डेय निर्दल का नामांकन पत्र वैध पाया गया।

No comments: