प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों पर दर्ज होगी एफआईआर
बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों हेतु स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में आयोजित किये जा रहे 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम पाली में 02-02 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, 08 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 05 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 17 तथा द्वितीय पाली में 01 मतदान अधिकारी प्रथम, 04 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 09 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 14 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/सीडीओ रम्या आर ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को निर्देश दिया कि 08 मई 2024 को ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में प्रशिक्षण से अनुपस्थित समस्त कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
No comments:
Post a Comment