फॉर्च्यूनर कार से 300000 की नगदी बरामद
बहराइच। एसएसटी व पुलिस की टीम द्वारा जांच के दौरान एक व्यक्ति के कार से ₹300000 रुपये बरामद किए गए । कोई कागजात न दिखाने पर पुलिस द्वारा नगदी को सीज कर दिया गया है। तुम्हारी निषेचन नानपारा राकेश कुमार सिंह और एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट उमेश कुमार द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कुलविन पूर्व बाईपास पर चेकिंग की जा रही थी तभी फारर्च्यूनर गाड़ी नं. DL5CE4187 में बैठे चालक अनिस पुत्र हमीद निवासी मटेरा राजापुर बुलबुल नेवाज थाना मटेरा व बगल में बैठे शोभित अग्रवाल पुत्र स्व० सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी स्टेशन रोड नानपारा के गाड़ी के डैशबोर्ड से 500 रूपये के नोट के 6 बंडल (कुल 600 नोट) कुल तीन लाख रूपये बरामद किया गया। टीम द्वारा नगदी को सीज कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment