गोण्डा–लोकसभा निर्वाचन-2024 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिलाधिकारी नेहा शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। पूरे जनपद में सुव्येवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अन्तर्गत जोर शोर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोण्डा का बस स्टेशन भी पूरी तरह से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ गया है। गोण्डा डिपो की बसों में यात्रियों को मेरा गोण्डा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान... की गूंज सुनाई देनी शुरू हो गई है। बस स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर भी से संदेश प्रचारित कर जनपदवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
गोण्ड क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि जनपद में 20 मई को मतदान प्रस्तावित है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की मंशानुसार बस स्टैंड पर गोण्डा का मतदाता जागरूकता गीत प्रचारित किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त बसों में भी म्यूजिक सिस्टम में जरिए इस गीत को बजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी बसों में साउंड की सुविधा है। सभी बसों में इस गीत के माध्यम से यात्रियों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस तक इस कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा। यात्री आलोक सिंह ने बताया कि पहली बार है जब जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इतना प्रयास किया जा रहा है। सभी मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।
प्रतिदिन 20 से 25 हजार तक पहुंच रहा संदेश
कार्यालय सहायक, गोण्ड क्षेत्रीय कार्यालय अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि वर्तमान में गोण्डा डिपो में करीब 72 बसें उपलब्ध हैं। यह लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, प्रयागराज, वाराणासी समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में जाती हैं। प्रतिदिन 10 से 12 हजार यात्री इनमें सफल करते हैं। इसके अतिरिक्त बस स्टेशनों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 से 15 हजार लोग और पहुंचते हैं। इन्हें प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है।
गांव शहर में धूम मचा रहा, मेरा गोण्डा, मेरी शान... गीत
मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु तैयार किया गया जागरूकता गीत मेरा गोण्डा मेरी शान... खूब धूम मचा रहा है। जनपद में संचालित सभी स्वच्छता वाहनों, ई-रिक्शा समेत अन्य माध्यमों से गांव-गांव तक पहुंच रहा है। उधर, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इस गीत का अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर तैयार किए गए इस गीत के माध्यम से जनपदवासियों को आगामी 20 मई को होने वाले मतदाता के लिए प्रेरित किया गया है। इसकी गीत को लोकगायक शेनदत्त सिंह ने अपनी आवाज दी है। गीत कबीर का और संगीत प्रकाश सोनी का है।
No comments:
Post a Comment