May 6, 2024

कर्नलगंज: 2 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज,अधिवक्ता करेंगें तालाबंदी



करनैलगंज/ गोण्डा - तहसील के 2 अधिवक्ताओं पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद अधिवक्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक बार फिर तल्खी बढ़ी नजर आ रही,मामले से आहत अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर तालाबंदी की चेतावनी दी है। बताते चलें कि तहसील में राजस्व लिपिक के पद पर तैनात वैष्णो दत्त व अधिवक्ताओं के मध्य किसी मामले को लेकर विवाद हो गया। जिसमें वैष्णो दत्त ने तहसील के 2 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली में दर्ज मुकदमें में वैष्णो दत्त द्वारा कहा गया है कि बीते 2 मई 2024 को साढ़े दस बजे वह अपने कार्यालय (नजारत) का कार्य कर रहा था तभी वहां अरबिन्द शुक्ल एडवोकेट व हृदय नरायन मिश्रा अपने मुंशियों के साथ आए और कार्यालय (नजारत कक्ष) में कार्य करते वक्त सरकारी कार्य एव निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए गाली गलौज करते हुए मारने लगे। दर्ज मुकदमें में वैष्णो दत्त ने जाति सूचक शब्द के साथ ही गाली गलौज करने,आफिस में लगे कम्प्यूटर (मनिटर) को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त करने तथा पत्रावली को फाड़ देने का आरोप लगाया है । वहीं अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की जानकारी मिलने पर सोमवार को अधिकता लामबंद होकर तहसील प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं मामले से आहत अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ की आपात बैठक बुलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।  अध्यक्ष गोपालजी तिवारी की अध्यक्षता में आहुत बैठक का संचालन ओमप्रकाश (मन्त्री)द्वारा  किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि (S.DM) द्वारा अधिवक्ताओं पर बार-बार फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने का क्रम लगातार चल रहा है,जिससे बार व बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण दुषित हो रहा है तथा पूर्व में की गई वार्ता का एसडीएम द्वारा उल्लंघन किया गया है। संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील के सभी कर्मचारी एसडीएम और तहसीलदार के नाम पर खुली रिश्वत लेते हैं जिसका हिस्सा एसडीएम को मिलता है,और विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाता है। आहुत बैठक में अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एसडीएम अपने कर्मचारियों सहित सुधार नहीं लाते हैं तो संघ तहसील भवन पर ताला बन्दी करेगा और तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगें।

No comments: