18,25,673 मतदाता करेगे दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
आज होने वाले चुनाव को लेकर गल्ला मंडी से रवाना हुई पोलिग पार्टियां
डीएम, एसपी व प्रेक्षक लेते रहे पल-पल का जायजा
बहराइच। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिले की बहराइच लोकसभा के लिए होने वाले मतदान को लेकर पुलिस पार्टियां रविवार को गल्ला मंडी परिसर से रवाना की गई। सोमवार को मतदान होना है। सुबह से ही गल्ला मंडी परिसर में कर्मचारियों व अधिकारियों की आवाजाही शुरू हो गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पोलिंग पार्टियों का हौसला अफजाई कर उन्हें रवाना किया। मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्रा व डीआईजी ए.पी.सिंह ने गल्ला मंडी परिसर पहुंचकर पोलिग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय और पुलिस प्रेक्षक भी गल्ला मंडी परिसर में मौजूद रहकर पोलिग पार्टियों की रवानगी का जायजा लेते रहे। गौरतलब हो कि जिले में बहराइच लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान होना है। जिसके लिए कुल दस प्रत्याशी मैदान में है। कुल 18,25,673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 962553 व महिला मतदाताओं की संख्या 863058 है। जबकि अन्य 62 मतदाता है। चुनाव के लिए कुल 880 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन मतदान केन्द्रों पर 885 मतदेय स्थल बनाये गए है। जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 1885 बीएलओ को लगाया गया है। जबकि 174 सुपरवाइजर, 16 जोनल आफीसर, 131 सेक्टर आफीसरों को लगाया गया है। लोकसभा में कुल क्रिटकल मतदेय स्थलों की संख्या 320 है। चुनाव के लिए दस प्रत्याशियों में से मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के डा.आनन्द गोंड व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश गौतम के बीच माना जा रहा है। जबकि बसपा से डा.बृजेश कुमार सोनकर मैदान में है। वहीं अन्य प्रत्याशियों में भारतीय आवाम पार्टी से अरविन्द कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचू लाल, सरदार पटेल किसान पार्टी से राम मिलन व राष्ट्र धारक दल से रिंकू साहनी चुनावी मैदान में है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में जगराम, जर्नादन गौड व रमेश बाल्मीकि भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। पोलिग पार्टी रवाना स्थल को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। मतदानकर्मिकों को किसी तरह से कोई समस्या न हो इसके लिए बैठने, ठण्डे पानी व प्रसाधन की उचित व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गल्ला मंडी परिसर में घूम-घूमकर पालिग पार्टियों की रवानगी की स्थिति का जायजा लेती रही व उनका उत्साहवर्धन कर निर्वाचन आयोगी की मंशानुरूप निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रेरित करती रही। उन्होंने कर्मिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी पार्टियां मतदान केन्द्रों पर जाकर बुलन्द हौसलों व निर्भीकता के साथ चुनाव आयोग की मंशानुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिला प्रशासन आपके साथ है।
No comments:
Post a Comment