लखनऊ - मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र अन्तर्गत जमलापुर गांव से
देररात्रि घर से 17 वर्षीय बालिका अचानक लापता हो गई,चारपाई के पास से उसका मिला दुपट्टा तथा खून के निशान पाए जाने से परिजन किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं।
परिजनों द्वारा मामले की सूचना देकर थाने में गुमशुदगी लिखवाई गई है।
No comments:
Post a Comment