स्वयंसेवी रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने 178 बार किया रक्तदान
रुपईडीहा, बहराइच। स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सर्वाधिक स्वयंसेवी शतक रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने 178 बार रक्तदान किया। ज्ञातव्य हो कि प्रेमसागर कर्माचार्य संबिधान सभा सदस्य चन्द्रा जोशी के प्रमुख अतिथि में और नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सर्वाधिक स्वयंसेवी शतक रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य के बिशेष आतिथ्य में जिला अस्पताल बझांग जिला की सभाकक्ष में जयपृथ्वी नगरपालिका चौनपुर में स्वास्थ्य कार्यालय तथा जिला अस्पताल के संयुक्त आयोजन में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज की 38वीं बझांग जिला की गठनार्थ एक अन्तक्रियात्मक जमघट का आयोजन कर सम्पन्न किया गया। बिशेष अतिथि के रुप में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाजका केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सर्वाधिक स्वयंसेवी शतक रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज स्थापना की आवश्यकता पर प्रकाश डालते थे। वह कार्यक्रम में 178वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वह जमघट में बिशेष अतिथि के रूप में रहे। जिला स्वास्थ्य कार्यालय प्रमुख लाल बहादुर धामी और सुन बहादुर सिंह सभापति रहें। कार्यक्रम का संचालन नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के आजीवन सदस्य दिपेन्द्र राज मिश्र ने किया। जमघट ने सरस्वती जोशी की अध्यक्षता में बझांग जिला शाखा गठन किया गया। शाखा के उपाध्यक्ष बसन्ती जोशी, सचिव महेन्द्र बहादुर खड्का, कोषाध्यक्ष पशुपति भट्ट, सदस्यों में बाम बहादुर भण्डारी, पूर्ण बहादुर भण्डारी, श्याम नेपाली, डी.बी. बिष्ट, रमेश खाती, इन्द्रबहादुर बोहरा, कल्पना रोकाया और देवीचन्द्र थापा रहे। इसी तरह वह शाखा में सलाहकारों में लालबहादुर धामी संयोजक रहेगें। संजीव भण्डारी अैकर गंगा प्रसाद जोशी सदस्य रहे हैं। नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं स्वयंसेवी शतक रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने समाज द्वारा प्रकाशन में लाया गया नये वर्ष की ज्ञानवर्धक कलेण्डर लगायत समाज की अन्य प्रकाशन समाग्री नवगठित व कार्यसमिति को उपलब्ध कराया गया।
No comments:
Post a Comment