गोण्डा - बीते 13 दिनों से लापता युवक का पता न लगने से परेशान मां ने एसपी से मिलकर फरियाद लगाई। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित मां द्वारा कहा गया है कि उनका बेटा ओमशिव सिंह बीते 22-4-2024 को घर से पल्सर बाइक नंबर UP 40BC 4579 से भगवान दास सर्वेश्वर महाविद्यालय रामनगर जनपद बाराबंकी पढ़ाई हेतु निकला था शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो विद्यालय जाकर पता किया तो पता चला कि वह विद्यालय नहीं आया है । इस पर मां ने अपने रिश्तेदारी में तथा अन्य संभावित जगहों पर पता कराया तो कहीं पर पता नहीं चला लड़के के पास मोबाइल है जिसका नं. 7275 257612 है। लड़के का कहीं पता न लगने पर थाने पर सूचना दिया परन्तु रिपोर्ट दर्ज न कर गुमशुदगी दर्ज की गयी मां को शक है कि उसके लड़के ओमशिव सिंह का मोटर साइकिल सहित अपहरण कर लिया गया है जिससे मां के लड़के को जान माल का खतरा पैदा हो गया है।
May 5, 2024
13 दिनों से लापता युवक का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस,एसपी से मिली पीड़ित मां
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment