May 11, 2024

पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 03 को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद



गोंडा–शनिवार को थाना को0मनकापुर के उ0नि0 अखिलेश राही मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शम्भूनगर बुटहा के जंगल के पास अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण हो रहा है प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर 03 अभियुक्तों 01. बेचन, 02. राधेश्याम, 03. समयदीन को ग्राम शम्भूनगर बुटहा के जंगल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौशादर व बनाने के उपकरण बरामद किया गया तथा मौके पर मौजूद लगभग 02 कुण्टल लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0मनकापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. बेचन पु्त्र स्व0 हरीराम निवासी ग्राम गनेशपुरग्रन्ट थाना वजीरगंज जनपद गोंडा।

02. राधेश्याम पुत्र स्व0 रामबदल निवासी ग्राम रमईपुर मौजा गनेशपुर ग्रन्ट थाना वजीरगंज जनपद गोंडा।

03. समयदीन पुत्र स्व0 पितई निवासी ग्राम पुरैना मौजा गनेशपुर ग्रन्ट थाना वजीरगंज जनपद गोंडा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-221/2024, धारा 60, 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. प्लास्टिक की पिपियों मे कुल 40 लीटर अपमिश्रित शराब 

02. 500 किलोग्राम यूरिया 

03. 250ग्राम नौसादर 

04. शराब बनाने के उपकरण

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 अखिलेश राही

02. हे0का0 अजय गुप्ता

03. हे0का0 दिपेन्द्र सिंह

04. का0 भगवान प्रसाद शुक्ल

05. का0 रंकज यादव

06. का0 रवि सिंह


No comments: