Breaking





Apr 4, 2024

स्वीप योजना के अन्तर्गत ईएलसी कार्यशाला हुई



गोण्डा- जनपद गोंडा के जनता इंटर कॉलेज अमदही गोंडा, डी०पी० इंटर कॉलेज मनकापुर गोंडा, नगर पालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज गोंडा, स्वर्गीय रामसेवक यादव बालिका इंटर कॉलेज कटरा गोंडा दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज नवाबगंज गोंडा, डॉक्टर जयदेव सिंह इंटर कॉलेज पंडरी कृपाल गोंडा, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौड़िया गोंडा, कृषक बालिका इंटर कॉलेज इटियाथोक गोंडा, शा० आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर बालपुर गोंडा, कृषक समाज इंटर कॉलेज छतौनी गोंडा, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज गोण्डा, शांती देवी इंटर कॉलेज बरूआचक गोंडा, हाजी लाल मोहम्मद कन्या इंटर कॉलेज बभनजोत गोण्डा, जनता इंटर कॉलेज पाटेश्वर नाथ पतिजिया बुजुर्ग छपिया गोंडा, पराशर ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरबगंज गोंडा तथा भवानी प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज मुजेहना गोंडा जनपद के 16 ब्लॉक तथा एक नगर क्षेत्र में ई०एल०सी० कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अंम्बेसडर के द्वारा नए युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है तथा समस्त प्रतिभागियों के द्वारा देश के लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ करने हेतु तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। आम जनमानस में लोकतांत्रिक भावना का संचार करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली भी निकली गयी। जनपद के समस्त वि‌द्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक को मतदान करने हेतु संकल्प पत्र हस्ताक्षर हेतु प्रेषित किया गया साथ ही साथ छात्रों द्वारा उनके समुदाय रिश्तेदारों सगे सम्बंधियों कोमतदान करने हेतु जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर प्रपत्र प्रेषित किया गया ।







No comments: