गोण्डा– जनपद गोण्डा के थाना को0 नगर में तैनात महिला आरक्षी सीमा वर्मा द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए 04 अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया गया तथा महिला हेल्पडेस्क में कार्यरत रहकर महिला फरियादियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा थाना छपिया में तैनात महिला आरक्षी ममता राज द्वारा मिशन शक्ति के तहत थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा जगह जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 द्वारा उक्त दोनों महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । तदोपरांत दिनांक 09.04.2024 को हुई पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा उक्त दोनों महिला आरक्षियों को उत्साहर्द्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
Apr 10, 2024
एसपी ने महिला आरक्षी सीमा व ममता राज को किया सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment