Breaking








Apr 10, 2024

खेत में लगाए गए कटीले तारों में करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

 खेत में लगाए गए कटीले तारों में करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

थाना हरदी के बाँसगढ़ी की घटना

बहराइच । छुट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए कटीले तारों में करंट प्रवाहित कर दिए जाने के  चलते उसकी चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ज्ञातव्य हो कि  थाना हरदी अंतर्गत ग्राम पंचायत बाँसगढ़ी निवासी सकटू  पुत्र पांचू 65 वर्ष  किसी कार्यवश  पड़ोस के गांव हिंदू पुरवा गया हुआ था । रास्ते में उसे शौच का आभास हुआ।  जिसके चलते वह खेत में जाने लगा।   तभी खेत में फसल को छुट्टा मवेशियों  से बचाने के लिए तार लगा रखा था । उस तार में करंट प्रवाहित किया हुआ था । तभी करंट की  चपेट में आकर वृद्ध सकटू  की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मत गया ।  घटना स्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। परिजनों द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।  सूचना पर थाना प्रभारी हरदी संतोष कुमार सरोज ने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा । वहीं उप जिला अधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर शासन के नियमानुसार  5 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।

No comments: