करनैलगंज(गोंडा)–करनैलगंज कटरा रोड स्थित हजरत मोहम्मद कफीलुल्लाह शाह रहमतुल्ला अलैह बड़े बाबा जी का दो रोजा उर्स हर साल की तरह इस साल भी सज्जादा नशीन अनवारुल हक शाह पप्पू मियां,लल्लू मियाँ,गुड्डू मियाँ,शानू मियाँ व गुलजार मियाँ की सरपरस्ती में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। शनिवार की रात्रि को महफिले मीलाद पाक के बाद महफिले शमा में सूफियाना कव्वाली का दौर पूरी रात्रि चला। रविवार को ज़ोहर नमाज से पहले वक्त विशाल महफिले शमा व कुल हुआ। ईसी दौरान सांसद कैसर गंज बृजभूषण शरण सिंह भी वहाँ पहुँचे जिनका सज्जादा नशींनो ने मिलकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।और रात्रि में देवां शरीफ से आये हुए कव्वाल शाहवेज वारसी व शाहरुख नवाब चिश्ती मुम्बई के बीच जवाबी कव्वाली का दौर शुरू हुआ। जहाँ पूरी रात्रि लोगों ने कव्वाली सुनीं। इस मौके पर कसबे व दूर दराज के हजारों लोगों ने शिरकत की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ भ्रमण शील रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल,डॉ. मो0 सलमान,मोलवी समसुद्दीन, गुलाम जीलानी,मुइनुद्दीन कुरैशी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment