Apr 20, 2024

कर्नलगंज : ग्रामीण क्षेत्र के इस छात्र ने सबको चौकाया,मिल रही बधाइयां




करनैलगंज/गोण्डा - शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी संसाधनो का अभाव है,लेकिन मेहनतकश के लिए संसाधन कोई मायने नहीं रखता। कुछ इसी तरह की स्टोरी है परसपुर ब्लाक अंतर्गत बलमत्थर गांव से सायकिल द्वारा करनैलगंज स्थित पी एस मेमोरियल इण्टर कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्र संतोष सिंह का,जो पढ़ाई के साथ ही साथ घर के गृहस्थी के कार्यों में भी प्रतिदिन बखूबी सहभागिता निभाता और पढ़ाई में अथक परिश्रम के साथ रोज स्कूल में उपस्थित रहता था। संतोष सिंह ने अपने कठिन मेहनत की बदौलत सारे संसाधनों को नकारते हुए 600 में 535 अंक हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी कड़ा संदेश दिया है। संतोष सिंह के पिता हरि प्रकाश सिंह करनैलगंज तहसील में लोकवाणी केन्द्र संचालक हैं। संतोष सिंह की सफलता पर सूर्यभान शुक्ला,मनोज सिंह,हरिओम सिंह,प्रदीप बाबा, दिलीप बाबा,मोहित सहित अन्य कई लोगों ने शुभकामनाए देकर उत्साह वर्धन किया ।

No comments: