Apr 4, 2024

पत्नी की बिदाई को लेकर ससुर- दामाद में खूनी संघर्ष, दोनों ट्रॉमा रेफर

लखनऊ - अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामगंज गांव में पत्नी की विदाई कराने पहुंचे दामाद और ससुर में विवाद हो गया, मामला इतना बढ़ गया कि विवाद ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया।ससुर - दामाद के बीच हुई मारपीट में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले जिससे ससुर-दामाद गंभीर रूप से  घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ससुर - दामाद को लखनऊ ट्रामा रेफर किया गया।




No comments: