Breaking








Apr 5, 2024

ईएलसी कार्यशाला में लोगो को मतदान के प्रति किया जागरूक

 




गोण्डा–शुक्रवार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत जनपद के राजाराम त्रिपाठी इंटर कॉलेज मुजेहना, किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज, जनता इंटर कॉलेज बभनान, दीनदयाल इंटर कॉलेज निपनिया बभनजोत, महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज पूरे ललक, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय करनैलगंज गोंडा, बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर गोंडा सच्चिदानंद बाल ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज नकही गोंडा, डीएवी इंटर कॉलेज आईटीआई मनकापुर गोंडा, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी गोंडा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक गोंडा, श्री भगवती प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज रूपईडीह, न्यू इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल सोनबरसा बालिका इंटर कॉलेज साहिबपुर रामलाल इंटर कॉलेज चौहान पुरवा, जेम्स हार्वे इंटर कॉलेज नवाबगंज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बादलपुर गोण्डा जनपद के एक नगर क्षेत्र तथा 16 ब्लॉक क्षेत्र में ईएलसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वि‌द्यालय के अंम्बेसडर के द्वारा नए युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है। आम जनमानस में लोकतांत्रिक भावना का संचार करने हेतु वि‌द्यालय के छात्र-छात्राओं ‌द्वारा रैली भी निकल गई। समस्त प्रतिभागियों के द्वारा देश के लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ करने हेतु तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। जनपद के समस्त वि‌द्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा आम जनमानस के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बच्चों ने जमकर नारा लगाकर लोगोँ को मतदान के प्रति जागरूक किया।


No comments: