Apr 5, 2024

चोरी की चार बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार

 चोरी की चार बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार


बहराइच। पयागपुर पुलिस द्वारा चोरी की चार बाइकों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लकडिया टेढी पुल से चार अदद चोरी की बाइकों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में इरफान पुत्र ननके सांई निवासी साईन टेपरा कुडवा सदियाबाद, तुलसीराम उर्फ सूरज उर्फ गोमती पुत्र जगराम मौर्या निवासी पुरवा सदियाबाद, निसार उर्फ कोयली पुत्र ताहिर निवासी एलिहा (सभी अभियुक्त रानीपुर)  को गिरफ्तार किया गया। मामले में मुअस. 174/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

No comments: