गोण्डा - कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर अब समर्थकों की लगातार धड़कनें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि टिकट की प्रतीक्षा करते करते नामांकन प्रक्रिया भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। विगत 26 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथा दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी अब तक सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी,इंडिया गठबंधन तथा बहुजन समाज पार्टी द्वारा किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है जबकि जनचर्चाओं की बात करें तो आज मंगलवार शाम तक प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी। भाजपा ,बसपा सपा और कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट को छोड़कर लगभग सभी सीटों पर अपने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जा चुका है लेकिन प्रदेश की इन दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित न होने से यह दो सीटें लगातार सुर्खियों में हैं। करीब एक माह से हो रही तमाम तरह की चर्चाओ के बाद अब तक भाजपा, इण्डिया गठबंधन तथा बसपा द्वारा कैसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा न होने से अब तक संसय बरकार है,जिससे इन पार्टी के समर्थकों के दिलों की धड़कनें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब लोग यही कयास लगा रहे हैं कि आज नहीं तो कल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जायेगी।
Apr 30, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment