Apr 30, 2024

कर्नलगंज : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान

 



करनैलगंज /गोण्डा - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई, उसकी मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज कस्बा अंतर्गत मोहल्ला बालकराम पुरवा निवासी सलमान सिद्दीकी पुत्र लाल मोहम्मद किसी कार्यवश बाइक से गोण्डा जा रहा था तभी करनैलगंज - गोण्डा हाइवे स्थित चौरी चौराहा के पास बाइक किसी जानवर से टकरा गई ,जिससे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सलमान सिद्दीकी की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में सलमान की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।

No comments: