कांग्रेसियों ने जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को किया नमन
बहराइच। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बहुचर्चित जलियांवाला बाग कांड स्मृति दिवस पर शनिवार को कांग्रेसजनों द्वारा विनय सिंह के अगुवाई में ब्लॉक चित्तौरा मुख्यालय पर स्थापित सेनानी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर व सामूहिक शैल्यूट देकर जलियांवाला बाग कांड में अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सप्रेम नमन् किया गया। तत्पश्चात भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इण्टक के जिलाध्यक्ष पंडित देवेंद्र मिश्र के संयोजन में शहीद नमन प्रेरणा सभा में उपस्थित होकर कांग्रेस नेताओं ने जलियांवाला बाग कांड पर विस्तार से चर्चा करते हुए अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर वर्तमान चुनौतियों से मुकाबला करने का संकल्प लिया। उक्त दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि अत्यंत क्रूर एवं तानाशाह अंग्रेजी शासक जनरल डायर के इशारे पर जलिया वाला बाग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें कई दर्जन भारतीय किसानों को गोलियों से छलनी कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था। इस दौरान इण्टक के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिश्र, कांग्रेस नेता दीपेंद्र वेलदार, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष इन्द्र कुमार यादव, मोहम्मद इशारत खान, सरदार राम प्रताप सिंह, राम नरेश यादव, अवधराज पासवान, जगदीश भास्कर सहित कई लोगों ने अपने अपने वक्तव्य के दौरान किसानों के लिए हुए संघर्ष में शहीदों को नमन किया।
No comments:
Post a Comment