संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
यूपी ने ठाना है, संचारी रोगों को हराना है
फखरपुर(बहराइच): संचारी रोग व दिमागी बुखार के नियंत्रण,उपचार और रोकथाम हेतु पूरे प्रदेश में विशेष अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। विभागीय आदेश के क्रम में सोमवार को संविलियन विद्यालय कोदही के अंतर्गत शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशाबहू और बच्चों ने मिलकर संचारी रोगों के नियंत्रण व उपचार हेतु जागरूकता रैली के माध्यम से गांव में घूमकर लोगों जागरूक किया। जागरूकता रैली के दौरान शिक्षक राजेश तिवारी और रवींद्र कुमार मिश्र ने लोगों को स्वच्छ पानी पीने, घरों के आस पास सफाई रखने, जल का जमाव न होने देना तथा व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। रवींद्र मिश्रा ने बताया की एक से दूसरे में फैलाने वाले रोगों को ही संचारी रोग कहते हैं इसे संक्रामक रोग भी कहा जाता है। स्कूल के बच्चों ने नारा दिया - साफ सफाई रखिए भरपूर, संचारी रोग से रहिए दूर। चाहे कुछ भी हो मजबूरी, शौचालय है बहुत जरूरी। उत्तर प्रदेश ने ठाना है, संचारी रोगों को हराना है। जागरूकता रैली में प्रधान प्रतिनिधि कोदही विक्रम चौहान, शिक्षक रवींद्र मिश्रा,राजेश तिवारी, राजेश प्रजापति, महेंद्र प्रताप, शरीफ अहमद, गुड़िया जायसवाल, रईस अहमद,जमील अहमद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबिता पाठक और गीता, आशा संगिनी रामरानी शुक्ला, आशाबहू प्रीति पाठक, ऊषा पाठक सहित सैकड़ों बच्चें मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment