Apr 26, 2024

बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कार्यशाला में दी गई जानकारियां

 बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में दी गई जानकारियां

विभिन्न प्रजाति के सर्पों की पहचान करायी गई तथा उनसे बचाव के तरीके  भी बताये गए

बहराइच। विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रकृति व्याख्यान केन्द्र कतर्नियाघाट रेंज व इको पर्यटन परिसर ककरहा रेंज में प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच बी.शिव शंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिवस कतर्नियाघाट, संजौली व निशानगाडा रेंज तथा दूसरे दिन मुर्तिहा, धर्मापुर, ककरहा एवं मोतीपुर रेंज के बाघ मित्र उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला में पहले दिन आनन्द कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी तथा कतर्नियाघाट, सुजौली, निशानगाडा व दूसरे दिन मुर्तिहा, धर्मापुर, ककरहा एवं मोतीपुर रेंजों के क्षेत्रीय वनाधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के रूप में विश्व प्रकृति निधि के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन व रोहित रवि, प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज कतर्नियाघाट राम कुमार द्वितीय व संस्था के अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे। विश्व प्रकृति निधि के प्रशिक्षक दबीर हसन द्वारा पिछली कार्यशाला का पुर्नअध्यन कराते हुए अभिलेखों का रख रखाव, व्हाट्स एप् के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करना, बाघ मित्रों द्वारा ग्राम ग्राम स्पर जागरूकता शिविर कार्यक्रम आयोजित करना, वन्य जीवों के हमले में घायल, मृत व्यक्तियों एवं मवेशियों के स्वामियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में सहयोग करना, भीड़ नियंत्रण तथा प्रबन्धन पर चर्चा की गई। रोहित रवि द्वारा वन्य जीवों की पहचान करने, वन्य जीवों के व्यवहार तथा वन्य जीवों के अनुश्रवण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों का प्रयोग करने के तरीके समझाये गए। वन्य जीवों के आपसी संघर्ष या मृत होने की दशा में साक्ष्य संकलन के लिए नमूना एकत्रीकरण के लिए फारेन्सिक किट सभी रेंज अधिकारियों को प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच के पशु चिकित्सक डा.दीपक वर्मा द्वारा साक्ष्य संकलन करने के संबंध में समझाया गया। अभिषेक द्वारा विभिन्न प्रजाति के सर्पों की पहचान करायी गई तथा उनसे बचाव के तरीके  भी बताये गए। प्रभागीय क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज कतर्नियाघाट द्वारा वन्य जीव सम्बन्धी नियमों एवं अधिनियम की जानकारी दी गई। वन अग्नि की रोकथाम के तरीके बताये गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जारी मानक प्रचलन प्रक्रिया की आधारभूत एवं फील्ड उपयोगी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच द्वारा किया गया।

No comments: