Apr 1, 2024

जानिए किस दिन होगा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


 करनैलगंज/गोण्डा–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर आगामी 3 अप्रैल बुधवार वा 10 अप्रैल दिन बुधवार को एक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें से नेत्र संबंधी सभी बीमारी, चश्मे की जांच, संबलबाई नाखूना, भैंगापन आदि गंभीर बीमारियों का इलाज वा उपयुक्त सलाह व दवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। ऑपरेशन योग पाए गए मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ए.के. गोस्वामी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को लगने वाला स्क्रीनिंग नेत्र शिविर कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है।

No comments: