Apr 22, 2024

पावर परिवर्तक बदलने के कारण बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

 पावर परिवर्तक बदलने के कारण बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बहराइच। विद्युत वितरण उपखण्ड द्वितीय बहराइच के उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र-सिविल लाइन पर क्षमता वृद्धि हेतु पॉवर परिवर्तक (5 एमवीए से 10 एमवीए) बदलने का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिस कारण 33/11 के.वी. सिविल लाइन उपकेन्द्र के समस्त फीडर प्रातः 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक बन्द रहेंगे। इस दौरान पंचवटी, माधवरेती, वीआईपी, फायर स्टेशन, नवोदय, दिवानी कचेहरी एवं टेलीफोन फीडर से सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से प्रभावित रहेगी। श्री कुमार विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि तद्नुसार पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही कर लें।

No comments: