गोण्डा–बीते 2 अप्रैल को ग्राम पड़ाइनगाँव मौजा उदवतनगर थाना को0तरबगंज की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना को0तरबगंज में सूचना दी गयी कि प्रार्थी की नाबालिग लड़की को विपक्षी रजनीश तिवारी द्वारा रात्रि में मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वादिनी की तहरीर पर थाना को0तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 अमर सिंह को सुपुर्द की गयी। आज दिनांक 18.04.2024 को थाना को0तरबगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त रजनीश तिवारी को पड़ाइनगाँव मौजा उदवतनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के उपरांत धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. रजनीश तिवारी पुत्र रामफेर तिवारी निवासी पड़ाइनगाँव मौजा उदवतनगर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-149/2024, धारा 363, 366, 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना को0तरबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 अमर सिंह
02. का0 नरेन्द्र सिंह
No comments:
Post a Comment