Breaking























Apr 14, 2024

छात्र-छात्राओं को सौंपी अपने माता पिता का मतदान करने की जिम्मेदारी

गोण्डा –14 अप्रैल 2024 जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। 15 हजार से ज्यादा मतदाताओं के शपथ कार्यक्रम, ट्रांसजेंडर संवाद, गोण्डा मतदान लीग, हर घर सकोरा, मंगल दल हेतु प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी के साथ ही अब एक और अनूठी पहल की गई है। 

जनपद के ऐसे अभिभावक जो यहां मतदाता हैं, अगर वह वोट करते हैं तो उनके बच्चों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। यानी माता- पिता का वोट बच्चों को क्लास में अतिरिक्त अंक प्राप्त कराने में सहायक साबित होगा। 


उल्लेखनीय है कि गोण्डा जनपद में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण यानी 20 मई को होना है। गोण्डा में 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में, इस चुनाव क्षेत्र में 52.2 प्रतिशत मतदान रहा था, जो कि राज्य औसत 59.21 प्रतिशत से कम था। इसी क्रम में आगामी 2024 आम चुनावों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास जारी हैं।

सेल्फी के साथ देनी होगी रिपोर्ट

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जो अभी मतदाता नहीं हैं, उन्हें अपने मम्मी पापा को जागरूक करना होगा। उन्होंने सुनिश्चित करना होगा कि उनके मम्मी पापा आगामी 20 मई को मतदान अवश्य करें। वहीं, ऐसे छात्र जो मतदाता हैं, उन्हें अपने मम्मी पापा के साथ ही अपना मतदान भी सुनिश्चित करना होगा। अतिरिक्त अंकों का लाभ उन्हीं छात्र/छात्राओं को प्राप्त होगा जिनके द्वारा अपने माता-माता/अभिभावक के साथ पोलिंग बूथ पर तर्जनी पर लगी इंक सहित ली गई सेल्फी समेत रिपोर्ट विद्यालय/कॉलेज में प्रस्तुत की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य इसे अपने स्तर से प्रचारित कराते हुए अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।





No comments: