डाकघर है या बाटी चोखा का अड्डा
प्रधान डाकघर के सामने अवैध अतिक्रमणकारियों की बहार
अतिक्रमण हटाने को लेकर डाक अधीक्षक द्वारा किया गया पत्राचार
![]() |
बहराइच। यदि आप डाकघर में पैसे जमा करने जा रहे है या आपकों रजिस्ट्री करनी है अथवा कोई अन्य कार्य, आप चौपहिया वाहन से है तो अपना वाहन कहीं और खड़ा कर आइए। क्योंकि यहां डाकघर के सामने ही अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। देखने में डाकघर लग ही नहीं रहा। प्रतीत ऐसा हो रहा है जैसे बाटी चोखा का अड्डा हो। चित्र में छपी इस फोटो को गौर से देखिए। शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित प्रधान डाकघर की है। गेट के दोनो तरफ बाटी चोखा दुकानदारों द्वारा तम्बू, कनात लगाकर पूरी तरीके से कब्जा जमा रखा गया है। आलम यह है कि बाहर से डाकघर दिख ही नहीं रहा है। सिर्फ बाटी चोखा की दुकाने दिख रही है। अतिक्रमण भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने। मजे की बात तो यह है कि वर्षों से चले आ रहे इस अतिक्रमण पर न पुलिस की नजर पड़ी और न ही अब तक डाकघर के विभागीय अधिकारियों द्वारा ही अतिक्रमण को हटाने के कोई ठोस प्रयास किये गए। सोमवार को कुछ लोग अपने चौपहिया वाहन से डाकघर में किसी कार्यवश आए थे पर अतिक्रमण की वजह से उनकों वाहन खड़ा करने की जगह ही नहीं मिली। किसी तरह थोड़ी दूर आगे जाकर अपना वाहन खड़ा कर वह लोग लौटे और अपना काम निपटाये। प्रधान डाकघर के ठीक सामने वर्षों से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण के संबंध में जब डाक अघीक्षक सुशील कुमार शुक्ला से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। पत्राचार किया गया है। डाकघर के सामने सौन्दर्यीकरण की योजना भी है। जैसे ही अवैध अतिक्रमण हटेगा सौन्दर्यीकरण करवा दिया जायेगा। ताकि आगे चलकर अवैध अतिक्रमण की समस्या न हो। वहीं इस मामले को लेकर जब नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अवैध है। अवैध अतिक्रमण की कोई अनुमति नहीं है। अभी गल्लामण्डी के निकट अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उसके समाप्त होने के बाद टीमों को लगाकर अवैध अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा। पुलिस से भी समन्वय बनाकर पुनः अवैध अतिक्रमण न होने की व्यवस्था की जायेगी।
No comments:
Post a Comment