Apr 5, 2024

गोण्डा चेयरमैन उजमा राशिद गिरफ्तार

 


गोण्डा -  शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले में फरार चल रही नगर पालिका चेयरमैन उजमा राशिद गिरफ्तार हो गई हैं। गोण्डा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दबिश देकर चेयरमैन उजमा राशिद को अरेस्ट कर लिया है। शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले में बीते दिनों उजमा राशिद पर मुकदमा दर्ज कराया गया था,तभी से वह फरार चल रही थीं।



No comments: