पहले मतदान फिर जलपान की सीडीओ ने उपस्थित जन समुदाय से की अपील
![]() |
बीडीओ ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़कर भागीदारी करने का किया आवाहन
नाटक व संगीत के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक’
कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज परिसर मे एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर मौजूद रही। कार्यक्रम मे सीडीओ रम्या आर ने लोगों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई और लोगों से आह्वान किया कि हर नागरिक पहले यह वादा करें कि 20 मई को होने वाले मतदान में पहले मतदान फिर जलपान करेंगा। क्योंकि मतदान प्रतिशत अधिक होने से हमारे स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान होती है। इस अवसर पर नाटक व संगीत के माध्यम से भी उपस्थित ग्रामीण व युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे ने कहा कि मतदान का प्रतिशत जितना अधिक होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहां कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी। इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार पी.पी.गिरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नजर इमाम, एडीओ एमआई सुनील कुमार नंदा, एडीओएजी प्रेम शंकर शाश्वत, ग्राम पंचायत सचिव हनुमत सिंह, योगेश यादव, नीलम देवी, अंकुर श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, पंकज मौर्या सहित गांव के कोटेदार एवं प्रधान, आशा बहू आंगनवाडी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment