करनैलगंज/गोण्डा - नगर के रेडीमेड होलसेलर व्यवसाई मुश्ताक अहमद की दो बेटियों ने इण्टर मीडियाएट की परीक्षा में अपनी कड़ी मेहनत का परिचय दिया है। भैरवनाथ पुरवा निवासी कस्बे के मशहूर कपड़ा व्यवसाई मुश्ताक अहमद की दो बेटियां सरयू बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा हैं, जिसमें अपनी कड़ी मेहनत से सना बानो ने 500 में 428 तथा उसकी बहन मेहविश बानो ने 500 में 424 अंक प्राप्त किया है। नगर की दोनों बेटियों की इस कामयाबी पर स्वजन,इष्ट मित्र व सगे संबंधियों द्वारा मुबारकबाद देकर उनका हौसला अफजाई का क्रम जारी है। उक्त जानकारी देते हुए मोहम्मद कैफ अंसारी ने बताया कि उनकी दो बहनें पढ़ने में शुरु से ही बहुत अच्छी रहीं हैं ।
Apr 20, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment