Breaking





Apr 1, 2024

इन्टीग्रेटेड चेक पोस्ट रूपईडीहा में सम्पन्न हुई इण्डो-नेपाल समन्वय बैठक

 इन्टीग्रेटेड चेक पोस्ट रूपईडीहा में सम्पन्न हुई इण्डो-नेपाल समन्वय बैठक

सीमावर्ती क्षेत्रों में राजस्व, वन, पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम गठित कर नियमित गश्त की जाय

संवेदनशील और निकासी रास्तों पर दोनों ओर से रखी जाये विशेष चौकसी

रूपईडीहा, बहराइच। लोकसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से रूपईडीहा स्थित इन्टीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभागार में ए.डी.जी. जोन गोरखपुर डॉ. के.एस. प्रताप कुमार की वर्चुअली अध्यक्षता तथा डीआईजी देवीपाटन मण्डल गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व डीआईजी एसएसबी जे.डी. वशिष्ठ की उपस्थिति में इण्डो-नेपाल को-आर्डिनेशन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नेपाल साइड से बांके व डांग तथा इण्डिया साईड से जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर व लखीमपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, एसएसबी, वन, कस्टम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, लखनऊ रेंज के आई.जी., पीलीभीत व बलरामपुर के डीएम व लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक ने वर्चुअली प्रतिभाग करते हुए लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गई तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा नेपाल के अन्य सीमावर्ती जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान इण्डियन साइड के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नेपाल साइड के समकक्ष अधिकारियों से पूर्व की भांति सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम बहराइच मोनिका रानी ने सुझाव दिया कि भारत-नेपाल की खुली हुई सीमा के वन क्षेत्र से आच्छादित होने के कारण संवेदनशील और निकासी रास्तों पर दोनों ओर से विशेष चौकसी रखने की आवश्यकता है। आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोरखपुर जोन के एडीजी, आईजी लखनऊ जोन तथा डीआईजी एसएसबी द्वारा सुझाव दिया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में राजस्व, वन, पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम गठित कर नियमित गश्त की कार्यवाही की जाय। बैठक के दौरान नेपाल साईड के अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि मतदान के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत नेपाल की सीमा को सील किये जाने की तिथियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक के अन्त में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक में मौजूद अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

No comments: