Apr 4, 2024

आचार संहिता का पालन कर मनाये त्योहार:डीएम डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक

 आचार संहिता का पालन कर मनाये  त्योहार:डीएम

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक


बहराइच। आसन्न त्यौहारों अलविदा, ईद, नवरात्रि व अम्बेडकर जयन्ती इत्यादि त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पूर्व त्यौहार मिसाली भाई चारे के साथ सम्पन्न होने पर शान्ति समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। डीएम व एसपी ने समिति के सदस्यों से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहार को मनाये तथा सभी लोग अनिवार्य रूप से मतदान भी करें। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर विगत वर्षों से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था हो यही हमारा उद्देश्य है। एसपी ने कहा कि आप सभी लोग समाज के जिम्मेदार व्यक्ति हैं, आप लोगों के सहयोग से विगत वर्षों में जनपद में सभी त्यौहार शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न हुआ है। जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि आप लोग अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से सजग है। बैठक के दौरान समिति के सदस्य लड्डन नेता, प्रमोद गुप्ता, उमा शंकर मिश्र, मोहम्मद अली, तेजे खां एडवोकेट, सईद अख्तर, शमशाद अहमद एडवोकेट, मनोज गुप्ता, रूमी मियां व मसऊद अहमद सहित अन्य धर्मगुरूओं, संभ्रान्तजनों द्वारा साफ-सफाई, बिजली-पानी, प्रकाश, फागिंग आदि के पुख्ता प्रबन्ध किये जाने के सुझाव दिये गये। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीझा डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर प्रिंस प्रर्मा, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया व कैसरगंज के रूपेन्द्र कुमार गौड़, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला आाबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय, प्रभारी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments: