Apr 4, 2024

तालाब में उतराता मिला किराना व्यापारी का शव बुधवार सायं गांव में वसूली के निकाल था व्यापारी

 तालाब में उतराता मिला किराना व्यापारी का शव

बुधवार सायं गांव में वसूली के निकाल था व्यापारी


बहराइच। वसूली के लिए गए व्यापारी का शव दूसरे दिन तालाब में पड़ा पाया गया। शव मिलने पर भारी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष खैरीघाट एस.के.सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व शव की पहचान कराकर पीएम के लिए भिजवाया। ज्ञातव्य हो कि थाना खैरीघाट अन्तर्गत नरोत्तमपुर निवासी नरोत्तमपुर के मजरा मिश्रनपुरवा निवासी अखिलेश मिश्रा पुत्र टून्नु मिश्रा 35 वर्ष किराने का व्यवसाय करते है। बुधवार सायं वह वसूली के लिए निकले थे। पर देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचे। जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीज शुरू की। दूसरे दिन सायं को चकिया गांव के निकट तटबंध किनारे तालाब में उनका शव उतराता मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएम रिपोट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्ति की जायेगी।

No comments: