गोण्डा–शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कटराबाजार, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा त्योहरो श्री राम नवमी व लोकसभा समान्य चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ थाना कटराबाजार व थाना वजीरगंज में स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च के दौरान त्योहारों को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने व लोकसभा समान्य चुनाव-2024 के दौरान आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने, अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया गया। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
Apr 12, 2024
आगामी चुनाव के मद्देनजर अर्धसैनिक बल ने किया रुट मार्च
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment