Apr 12, 2024

आगामी चुनाव के मद्देनजर अर्धसैनिक बल ने किया रुट मार्च



गोण्डा–शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कटराबाजार, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा त्योहरो श्री राम नवमी व लोकसभा समान्य चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ थाना कटराबाजार व थाना वजीरगंज में स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च के दौरान त्योहारों को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने व लोकसभा समान्य चुनाव-2024 के दौरान आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने, अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया गया। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।



No comments: