शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमणशील रहे डीएम व एसपी
बहराइच । ईद-उल-फितर (ईद) त्यौहार के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा के मद्देनज़र धार्मिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों व समकक्ष पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देती रहीं। उल्लेखनीय है कि ईदगाहों एवं विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज़ के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम व एसपी ने शहर की मरकज़ी ईदगाह व ईदगाह दरगाह शरीफ, जामा मस्जिद, छावनी, घण्टाघर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा आदर्श पुलिस चौकी घण्टाघर पहुंचकर सीसीटीवी मॉनीटरिंग स्क्रीन का निरीक्षण कर शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए मौके पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment