गोण्डा - कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मंदिर में चल रहे भजन कीर्तन में मजीरा बजाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के पौराणिक और सुप्रसिद्ध झालीधाम मन्दिर में नवरात्रि में भजन कीर्तन चल रहा था,इसी दौरान वहां पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी वहां के भक्तिमय माहौल को देखकर श्रद्धावनत होकर भक्ति में लीन हो गए। वहीं बैठकर हाथ में मजीरा लेकर उन्होनें कुछ देर भजन कीर्तन में सहभागिता की । उनके भजन कीर्तन में मजीरा बजाने वाला वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शुक्रवार नवरात्रि के चौथे दिन का बताया जा रहा है, जिसे सांसद बृजभूषण शरण सिंह की खुद की आईडी से भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस दौरान उनके साथ कटरा बाजार क्षेत्र के भाजपा विधायक बावन सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment