एसडीएम व सीओ ने क्रिटिकल बूथों का किया निरीक्षण’
कैसरगंज, बहराइच। उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ ने मुस्तफाबाद विद्यालय का निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूरी तरह जमीनी हरकत में नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीम व सीओ कैसरगंज ने मुस्तफाबाद क्रिटिकल बूथों का भौतिक निरीक्षण किया साथ ही साथ चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है। उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने बताया कि प्रशासन क्षेत्र के सभी क्रिटिकल बूथों का भौतिक निरीक्षण का सिलसिला जारी है साथ ही साथ जिन बूथों पर पुलिस फोर्स व पैरा मिलिट्री जवानों की अधिक जरूरत है उन सब स्थलों को चिन्हित करके चुनाव आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
No comments:
Post a Comment