प्लंबिंग सामान के बड़े खेप के साथ नेपाली युवक धराया
रूपईडीहा, बहराइच। एसएसबी 42वीं वाहिनी ने प्लंबिंग सामान के बड़े खेप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी पंचपोखरी के द्वार गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42वीं वाहिनी के निर्देशन में सीमा चौकी के कार्मिको के द्वारा सूचना के आधार पर निकाली गयी गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/18 के समीप 50 मीटर भारत की और से एक युवक नेपाल की तरफ साइकिल पर काफी सामान रखकर आते हुए दिखाई दिया। नजदीक आते ही गश्त दल ने उक्त युवक को चारो तरफ से घेर लिया। युवक से सामान के बारे में पूछताछ किया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान इरशाद कबाड़िया पुत्र अब्दुल रहमान कबाड़िया नि. जैशपुर वार्ड न. 05 थाना जैशपुर जनपद, बांके नेपाल के रूप में की गई। उसने बताया कि साइकिल पर प्लंबिंग का सामान है। जिसे वह नेपाल में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। मौके पर उपस्थित गस्त दल ने अभियुक्त को सामान के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम ऑफिस रुपईडीहा के सुपुर्द किया। गश्ती दल में एसएसबी के कार्मिक स.उ.नि.कुलदीप गायन, आरक्षी सामान्य प्रदीप यादव, अवधेश कुमार, व आशीष कुमार शामिल रहे। कमांडेंट 42वीं वाहिनी गंगा सिंह उदावत ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध गतिविधियों एवं तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं।
No comments:
Post a Comment