Apr 14, 2024

सावधान! चैत्र रामनवमी पर्व को देखते हुए किया गया रूट डायवर्जन, जानिए क्या है नई व्यवस्था

 अयोध्या धाम में चैत्र राम नवमी पर्व के दृष्टिगत रूट डायवर्जन जनपद गोण्डा-


गोण्डा - चैत्र राम नवमी पर्व के अवसर पर जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद गोण्डा में निम्न मार्गों पर डायवर्जन निर्धारित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 15.04.2024 को 14ः00 बजे सेे दिनांक 19.04.2024 तक अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन निम्नानुसार रहेंगा

1. गोरखपुर व संतकबीरनगर से आने वाले वाहन बांसी, मेहदावल, डुमारियागंज, उतरौला, गोण्डा, जरवल रोड़, रामनगर, मसौली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ को जायेगें।

2. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा जरवल रोड से रामनगर, मसौली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ को जायेगें।

3. लखनऊ, बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से रामनगर, जरवल रोड, कर्नलगंज, गोण्डा होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जा रहा है।

4. जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज, गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

5. जनपद गोण्डा की तरफ से नवाबगंज जाने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्जन किया जायेगा।


16.04.2024 की दोहपर 14ः00 बजे सेे दिनांक 17.04.2024 की रात्रि 24:00 बजे तक अयोध्या की ओर जाने वाले छोटे/हल्के वाहन (कार/जीप) का रूट डायवर्जन निम्नानुसार रहेंगा-


1. लखनऊ की ओर से आने वाले व गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को नेशनल हाइवे-27 सोहावल (रौनाही फ्लाईओवर) से बाए सर्विस लेन होकर बाए से ढेमुआघाट से नवाबगंज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।


2. लोलपुर ओवरब्रिज गोण्डा से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज चढान बस्ती की तरफ से व लोलपुर अण्डरपास से लकड़मण्डी, नवाबगंज की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।


3. लकड़मण्डी तिराहा गोण्डा से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।


ऐसे भारी एवं माल वाहक वाहन जिन्हे गोण्डा से नवाबगंज होकर जनपद अयोध्या, बस्ती, सन्तकबीर नगर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर आदि को जाते है उन्हें पुलिस चैकी दर्जी कुआं से ही मोतीगंज-मनकापुर मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। 


जनपद बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर व अम्बेडकर नगर जाने हेतु निम्न तीन मार्ग निर्धारित किये गये है-


रुट-ए- जो वाहन दर्जीकुआँ से डायवर्ट किये जायेंगे, उन्हें झिलाही रेलवे क्रासिंग होते हुए मनकापुर- उतरौला रोड, डुमरियागंज होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।


रुट-बी- जो वाहन दर्जीकुआँ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें मोतीगंज, मनकापुर-मसकनवाँ बाजार, बभनान होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।


रुट-सी- जो वाहन दर्जीकुआ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें आवश्यकता प्रतीत होने पर मनकापुर-कोल्हमपुर मार्ग होते हुए लोलपुर पुल की तरफ डायवर्ट कर जनपद बस्ती को प्रस्थान करेंगे ।


यदि कदाचित वाहन दर्जीकुआँ पुलिस चैकी व वजीरगंज होकर नवाबगंज पहुँचते है उन्हें कोल्ड स्टोरेज तिराहा नवाबगंज से ही तरबगंज-परसपुर-कर्नलगंज होकर बाराबंकी के रास्ते अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंग

- जो वाहन थाना वजीरगंज क्षेत्र के है और उन्हें अयोध्या, बस्ती व अम्बेडकर नगर जाना है, ऐसे सभी वाहनों को टिकरी मोड़ वजीरगंज से ही मनकापुर रोड डायवर्ट कर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

- इसी प्रकार जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अयोध्या को जायेगें ऐसे सभी वाहनों को उतरौला-मनकापुर के रास्ते कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर की तरफ डायवर्ट करेंगे।- यदि नवाबगंज-तरबगंज व परसपुर मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है तो ऐसी दशा में रगडगंज पुलिस चैराहे (थाना तरबगंज) से ही वाहनों को गोण्डा शहर की तरफ डायवर्ट करेंगे ।

- ऐसे भारी वाहन जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाना चाहते है, उन्हें जानकीनगर पुलिस चैकी (थाना इटियाथोक) से ही डायवर्ट कर आर्यनगर, कटरा बाजार व कर्नलगंज होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। यह डायवर्जन गोण्डा शहर क्षेत्र में वाहनों के दबाव बढ़ने पर प्रभावी रहेगा ।

No comments: