Breaking





Apr 12, 2024

जन-जन को मतदान का संदेश देने के लिए आयोजित होगी मानव श्रृंखला

 मरी माता मन्दिर से कोतवाली देहात तक होगा मानव श्रृंखला का निर्माण

बहराइच। लोकसभा चुनाव हेतु घोषित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच में चतुर्थ चरण हेतु 13 मई तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पयागपुर व कैसरगंज में पंचम चरण हेतु 20 मई  को होने वाले मतदान में जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद में 16 अप्रैल को मानव श्रृंखला का निर्माण कर जन-जन को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा। मानक श्रृंखला का निर्माण 16 अप्रैल को प्रातः 08 बजे से श्रीमरीमाता मन्दिर के प्रवेश द्वार से देहात कोतवाली गेट तक किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में समाज के सभी वर्गों के स्त्री, पुरूष व युवाओं के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, सरकारी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी, प्रबुद्धजन, मीडियाकर्मी, गैर सरकारी व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, खिलाड़ियो, दिव्यांगजन, नवीन व बुजु़र्ग मतदाताओं की उपस्थिति लोगों को यह सन्देश देने में सफल होगी कि हमें मतदान दिवस के दिन जलपान से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महाकंुभ में अपना योगदान करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मानव श्रृंखला में जहां तक संभव हो सफेद ड्रेस के साथ प्रतिभाग करने का प्रयास करें ताकि मानव श्रृंखला की खूबसूरती दोबाला हो जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) रम्या आर., डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र देव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments: