Apr 13, 2024

वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

 वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के प्रथम रेण्डमाइज़ेशन के पश्चात जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ राजनैतिक दलों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि रैण्डमाईज़ेशन के पश्चात इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पृथ्थकीकरण का कार्य किया जायेगा। वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकल दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, मोतीपुर (मिहींपुरवा) के संजय कुमार, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, भाजपा के प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ला, बसपा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गौतम व जिला प्रभारी अशर्फी लाल गौतम, अपना दल (सोनेलाल) के जिलाध्यक्ष गिरीश पटेल, सपा के जिला उपाध्यक्ष ज़फरउल्लाह खॉ ’बन्टी’, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गोपीनाथ सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।


No comments: