बहराइच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी
बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर मोनिका रानी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा नामनिर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर को या उप जिलाधिकारी महसी/सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश कुमार सिंह को दिनांक 25 अपै्रल 2024 (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11ः00 बजे पूर्वाहन और 03ः00 बजे अपराहन के बीच कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष सं.-02 न्यायालय कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, बहराइच में परिदत्त किए जा सकंेगे। नाम निर्देशन पत्र के प्ररूप भी पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए न्यायालय जिला मजिस्टेªट बहराइच में दिनांक 26 अपै्रल 2024 को 11ः00 बजे पूर्वाहन लिए जायेंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने का नोटिस अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा 29 अपै्रल 2024 को 03ः00 बजे अपराहन से पूर्व रिटर्निंग आफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफिसर को उसके कार्यालय में सुपुर्द किया जाना चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार सविरोध निर्वाचन की स्थिति में पूर्वाहन 07ः00 बजे और अपरान्ह 06ः00 बजे के बीच दिनांक 13 मई 2024 को मतदान होगा।
No comments:
Post a Comment