Apr 4, 2024

टिकट कटा तो दे दूंगा इस्तीफा -विधायक



लखनऊ/ मेरठ- टिकट कटने को लेकर अतुल प्रधान का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। समाजवादी पार्टी से भी वह इस्तीफा दे सकते हैं, विधायक पद का विधानसभा अध्यक्ष को आज वह इस्तीफा भेज सकते हैं। बता दें कि अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को दिये जाने की खबर से मेरठ में घमासान मचा हुआ है।


No comments: