Apr 13, 2024

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, गोण्डा रेफर

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर निवासी अधिवक्ता शिवाकांत गोस्वामी पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह शाम को जब करनैलगंज से वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते में हरिसहाय पुरवा के पास अभिषेक सिंह व उनके सहयोगियों ने मारा पीटा ,बाइक तोड़ दिया तथा रुपए भी छीन लिया। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां से डाक्टर ने गोण्डा रेफर कर दिया। मामले में पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

No comments: