Apr 28, 2024

महिला ने कानूनगो की गिरेबान पकड़कर घसीटा

लखनऊ - उन्नाव के सदर तहसील अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली में महिला ने कानूनगो का गिरेबान पकड़कर घसीट दिया,
बताया जा रहा है कि जमीन नापने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगने को लेकर मामला सामने आया।  आरोप है कि महिला से कानूनगो विनोद कुमार ने 50 हजार रुपए मांगें थे  और रुपया लेने के बाद भी जमीन की नाप नहीं हुई। विवाद होने पर कोतवाली में मौजूद महिला सिपाहियों ने बीच बचाव कराया।

No comments: