आग से दो दर्जन घर जल कर राख, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नम्बर दो के मजरे रकबा में रविवार दोपहर गैस सिलेंडर से लगी आग से दो दर्जन घर जलकर राख हो गए तथा लाखों रुपए की संपत्ति जल का नष्ट हो गई। अग्निशमन दल के पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका। एसडीएम पंकज दीक्षित ने राजस्व टीम के साथ अग्नि पीड़ित गांव पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया तथा शीघ्र अहेतुक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बबलू के घर मे अचानक सिलेंडर से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई। जिससे रामतेज, नंदकिशोर, ननकू, सुकई, संजय, बबलू ,राधेश्याम कुवरि, अशर्फी, मनोरथ, कल्लू, मगन रामफल, नौमी लाल, पेशकार, कमलेश, विनोद, उमेश, सुनील, जगत राम, नीरज, प्रमोद, बनवारी, सुर्जन, प्रहलाद, पप्पू सहित 24 लोगों के घर जलकर राख हो गए। कई घरेलू सिलेंडर भी जलकर नष्ठ हो गए। अग्निकाण्ड मे लोगों के घरों में रखा अनाज व नगदी भी जलकर नष्ट हो गई। इस अग्निकांड में लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है। एसडीएम पंकज दीक्षित ने अग्नि पीडित गांव पहुंचकर लोगों को ढांढस बंधाया। उन्होने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम यादव को निर्देशित किया कि अग्नि पीड़ितों के भोजन की व्यवस्था कराये। उन्होंने शीघ्र ही अहेतुक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौजूद लेखपाल को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment